राम गांव बहराइच
#मण्डल_सशक्तिकरण_कार्यक्रम_अभियान के निमित्त मटेरा विधानसभा के #मंडल_रामगांव में #बाइकरैली निकाली गई साथ ही उपस्थित सभी साथियों के मोबाइल में #नमोऐप_डाउनलोड कराया गया।
कार्यक्रम में मेरे साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री विकास सिंह जी जिला महामंत्री श्री अखिलेश यादव ‘गोले’ जी, मंडल प्रभारी श्री कुंदन लोधी जी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती एकता जयसवाल जी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री सौरभ मिश्रा जी, अभिषेक सिंह जी,
योगेश लोधी जी, शिवांक तिवारी जी, प्रमोद चौधरी जी, कमलेश मौर्य जी, अनुज कुमार जी, अंकेज लोधीजी, सुुममओमजी, अजय जी , अगोचर पाल जी , रमेश चंद्र निषाद जी, विमलेश जी, राकेश मौर्यजी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे ।