क्षेत्राधिकारी पयागपुर द्वारा रात्रि के समय की गई जोनल चेकिंग एवं ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण को रात्रि में सतर्क ड्यूटी करने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

बहराइच

दिनांक 09/10.12.2024 को क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी द्वारा रात्रि के समय नानपारा रूट पर जोनल चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान द्वारा रिसिया मोड़ पर ढाबो के सामने एवं हाइवे के किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक एवं भारी वाहनों को हटवाया गया तथा ढाबो के मालिकों को हिदायत दी गयी कि पुनः ढाबे के सामने ट्रक व भारी वाहन खड़ा पाया गया तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जोनल चेकिंग के दौरान कुर्मिनपुरवा बाईपास के पास एक महिला अपने पुत्र के साथ असहाय स्थिति में मिली महोदय द्वारा उससे वार्ता की गई तो ज्ञात हुआ कि वह मुरादाबाद से अपने पति के यहाँ आई है पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला व उसके पुत्र को अपनी गाड़ी से सुरक्षित उसके घर पहुँचा गया एवं वहां पहुंचकर ज्ञात हुआ कि महिला व उसके पति के मध्य अनबन है, महोदय द्वारा अगले दिन दोनों पति पत्नी को बुलाया गया तथा दोनों में काउंसलिंग कर पति पत्नी में समझौता कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *