एडीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

लालचन्द्र मद्धेशिया

संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं निर्माण कार्यों में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष आंकड़ेवार प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके विभाग से सम्बंधित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं आच्छादन प्रगति की समीक्षा स्वयं सम्बंधित क्षेत्रों गॉवों में भ्रमण कर करना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह के साथ जनपद के जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी पीएचसी में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, सीएचसी पीएचसी केन्द्रों के निर्माण कार्य में प्रगति की गहन समीक्षा किया।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि पंचायत भवन निर्माण कार्य में कहीं पर यदि किसी भी प्रकार का विवाद अथवा समस्या की स्थिति बन रही है तो सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण करवाकर निर्माणकार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों को नियमानुसार क्रियाशील रखा जाए। अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बन गये हैं उन्हें ग्राम सचिवालय के रूप में संचालित कराने सम्बंधित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में क्रियाशील किया जाए।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में योजना के सापेक्ष आधार सीडिंग का कार्य अभियान चलाकर शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा विभागवार समीक्षा करते हुए कृषि, सिचाई, किसान सम्मान निधि, जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, उद्यान विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति वितरण, कन्या सुमंगला, खाद्य सुरक्षा, कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पेयजल, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य, व्यवसायिक शिक्षा, निराश्ररित गोबंशों का संरक्षण, चारा, भूसा की उपलब्धता एवं ठण्ड से बचाव की व्यवस्था आदि सहित कार्यो की गहन समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 मोहन झा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला बेकिस शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आर.पी. तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!