शादी समारोह में बेटरों से विवाद के दौरान हुई थी टीवी चैनल के कैमरामैन पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा की हत्या
सुनील बाजपेई
कानपुर | गत दिवस बिल्हौर थाना क्षेत्र में बारात के दौरान बेटरों से हुए विवाद में की गई पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा की हत्या के मामले में पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अवगत कराते चले कि बिल्हौर के ककवन रोड स्थित अर्पित गेस्ट हाउस में बीते सोमवार रात वेटरों से गर्म खाना मांगने को लेकर दूल्हे के चचेरे भाई रावतपुर के गणेशनगर निवासी स्वतंत्र कुशवाहा उर्फ मुनि (41) का विवाद हो गया था। इसी दौरान गुस्साए वेटरों ने उनकी कलछुल और लाठी डंडों से उनकी हत्या कर दी थी ।
फिलहाल घटना में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इस दौरान कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्रकार के सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटी मिली हैं। मौत के घाट उतारे गये स्वतंत्र कुशवाहा एक टीवी चैनल के कैमरामैन थे। परिवार में पत्नी अंजू और तीन बेटियां हैं। घटना के समय वह श्रीराम उर्फ गुड्डू के बेटे मनीष की बरात में शामिल होने के लिए बिल्हौर गए थे।
पुलिस ने बताया कि देर रात जयमाल के बाद स्वतंत्र ने वेटरों से गर्म खाने की फरमाइश की। रात ज्यादा होने और हलवाई के जाने की बात कहकर वेटरों ने गर्म खाना देने से इनकार किर दिया। इसी बात को लेकर स्वतंत्र का वेटरों से विवाद हो गया था। इससे नाराज वेटरों ने उनपर कलछुल और लाठी से हमला कर दिया। सिर पर हुए कई वारों से स्वतंत्र वहीं गिर पड़े और मौत हो गई। घटना में पुलिस स्वतंत्र के छोटे भाई आशीष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छान बीन कर रही है।