विद्युत विभाग जमशेदपुर। करनडीह, जुगसलाई एवं छोटा- गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र में आज दिनांक 29 मार्च 2023 दिन बुधवार को 11 केवी, डीएसएस अर्थिंग, एलटी लाइन आदि को दुरुस्त किया जाएगा इस दौरान करनडीह सबडिवीजन से विद्युत आपूर्ति सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बंद रहेंगें तथा जुगसलाई एवं छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेंगे। बताते चलें कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे: करनडीह, बरोदाघाट , लाल बिल्डिंग, डी. बी. रोड, बारीगोडा , राहरगोडा, गदड़ा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजमदा इत्यादि। वहीं जुगसलाई सबडिवीजन से गौशाला चौक, रथ गली, नया बाजार रोड, गोलपहाड़ी काली मंदिर के नजदीक, खासमहाल दुर्गा पूजा मैदान के आसपास का क्षेत्र इत्यादि। छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र के प्रभावित स्थल इस प्रकार से होंगे: बिरसानगर जोन नंबर 4, 8, 10, 6 सरना पथ, मोची बस्ती, पीपल रोड, सेंटर रोड, एल0 एन0 गुरिया रोड, बारीडीह मार्केट, भूषण कॉलोनी, जोन नंबर 3 बी, सी, छोटू लोहार डी टी आर, जोन नंबर 3 ए ओ ब्लॉक, हीरो शो रूम, जेहरा टोला, आजाद पथ, हिन्द पथ, बिरसा पथ, सुभाष पथ, बजरंग चौक, बागुन नगर, आदर्श नगर टी, ओ पी, तिलक पथ, नागा डूंगरी, आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, गणेश टॉवर इत्यादि। उपरोक्त कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।