विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत दिनांक 8 जून दिन बृहस्पतिवार को प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक बंद रहेंगें।
1. 11 केवी रानीडीह फीडर
2. 11 केवी स्टेशन रोड फीडर
3. 11 केवी गोविन्दपुर फीडर
उपरोक्त कार्य के कारण निम्नलिखित क्षेत्र के उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली कट का सामना करेंगे।
रानीडीह, गिद्धि झोपड़ी, जगरनाथपुर, नागाडीह, घाघीडीह, TRF कॉलोनी, काचा, केरूवा, मोहुलडीह, झिलिंगगोडा, गोबराडीह, कमलपुर, डुडुरा, भालूबासा, तिरिलडीह, पाथरी, इटागढ़, बासुरदाह, कुलुडीह, जायकान, स्टेशन रोड, घोड़ा चौक, ब्रांच राम टेकरी रोड, दुबे मुहल्ला, गुदरी मार्केट, दुखु मार्केट, पांडेय मुहल्ला,
प्रदीप मिश्रा, टपरिया बिल्डिंग, कैलाशनगर, पटेलनगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, बालाजी नगर, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा इत्यादि।उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।