सावन का अंतिम सोमवार            कावरियो को पुलिस ने कराया जलपान


अलीगंज में कावरियो को पुलिस ने कराया जलपान
अलीगंज!सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने शिवलिंग पर श्रद्धा भाव के साथ जलाभिषेक किया. वही अलीगंज में पुलिस प्रशासन ने शनिवार को टेंट लगाकर का वरियो को पुष्प वर्षा कर जलपान करवाया. पुलिस द्वारा किये गए इस कार्य से भक्तों में एक नया उत्साह नजर आ रहा था.

अलीगंज में अलीगंज उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता सीओ नीतीश गर्ग कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर कस्वा इंचार्ज विपिन कुमार सहित अन्य ने शिव भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. और वही उनको जलपान कराकर प्रसाद वितरण किया. सोमवार को शिव भक्तों ने मंदिर शिवालय पर जाकर भगवान शंकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. पूरे दिन सड़कों पर शिवभक्तो का हुजूम निकलता रहा. बम बम भोले के स्वर गूजते रहे.

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *