पटेरा के पूरे क्षेत्र में बड़े धूम धाम से निकले गए गणेश जी विसर्जन को

जनपद पटेरा/जिला दमोह मध्य प्रदेशमहेंद्र सिंह नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिकपटेरा में दिनांक 28/09/2023
जनपद पटेरा :- के कई ग्रामों में इसी क्रम पटेरा कुंडलपुर पाला अर्जुनी बिलगांव कुम्हारी देवरी रतन कालाकोट में बड़े धूम धाम से गणेश विसर्जन ग्राम पाल अर्जुनी में मनाया गया डॉक्टर तुलसीराम पटैल जी के घर में कन्या भोजन सभी ग्राम के लोग का भंडारा हुआ वहां से खेर माता मंदिर में गणेश भगवान को लाया गया ग्राम के लोगों नेभगवान गणेश जी के खेर माता मंदिर में दर्शन किए एवं उनकी गणेश भगवान की आरती हुई ग्राम के लोगों ने फिर गणेश भगवान के नारे लगाते हुए गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए नदी में ले जाकर नदी में विसर्जन किया बड़े धूमधाम से हुआ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *