परिवर्तन यात्रा के दौरान डॉ सुजान सिंह की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता
जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
विधानसभा जबेरा:- के अंतर्गत तेंदूखेड़ा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा में लगातार जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। जन संपर्क के द्वारा अनेक ग्रामीणों ने खुलकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का समर्थन दिया ,वही प्रत्याशी डॉ सुजान सिंह द्वारा जनसंपर्क परिवर्तन यात्रा तेंदूखेड़ा जनपद के अंतर्गत ग्राम तारादेही के सांकला मॉल की खेर माता में नमन वंदन करते हुए सैकड़ों को संख्या में मोटर साईकिल के साथ करीब 500 की संख्या पार्टी के कार्यकर्ता के
द्वारा राजा बमहोरी, बम्होरा, मझगुवा पोंडी,चन्दना, हरई, पलवा से होते हुए पौंडी, जेतगढ़,समनापुर से बमनोदा,विसनाखेड़ी, ससना कला,सर्रा, मझगुंवा सर्रा,मुलरा, बांसी, पिंडरई, खमरिया शिवलाल, कोपादेवरी, तारादेही में जनसंपर्क परिवर्तन यात्रा का समापन ।
बही विसनाखेडी और ससना कला के ग्रामवासियों ने कहा कि इस बार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को खुला समर्थन किया साथ ही 56 जबेरा में ऐसा विधायक चाहिए जो गावों को नशामुक्त कर सके। बही विसनाखेड़ी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जनसंपर्क परिवर्तन यात्रा निकाल मैं क्षेत्र वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है|