अलीगंज।अलीगंज में तहसील सभगार में नव वर्ष के प्रथम दिन सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में नववर्ष मनाया गया।वही स्थानीय मंदिरों में लोगों ने पूजन अर्चन कर जीवन की खुशहाली की कामना की । अलीगंज तहसील सभगार में उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी सहित तहसीलदार नायव तहसीलदार व लेखपालों की मौजूदगी में नववर्ष का स्वागत किया।
तहसील सभगार में नववर्ष के प्रथम दिवस में केक काटा गया इस मौके पर एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2023 के अलविदा के बाद नवीन वर्ष के प्रथम दिवस में प्रवेश कर रहे हैं। लोगों में ख़ुशी है नव वर्ष में लोग तरह तरह तरीके से जश्न मनाते हैं यह एक अंग्रेजी वर्ष है।इस दौरान लोगों का उमंग देखने लायक था।इस मौके पर तहसीलदार राकेश सिंह नायव तहसीलदार सुशील नायव तहसीलदार विक्रम सिंह सहित समस्त स्टाप व लेखपाल मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश