व्रत रहकर महिलाओं वच्चो पुरुषों ने माता रानी से मांगी मनोती।
अलीगंज/एटा।चैत्र मास की नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को सुबह से ही सड़कों पर भक्तों का सैलाव जय माता के गुणगान करते हुए जा रहे थे। अलीगंज सहित राजा का रामपुर व तमाम ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि के पहले दिन माता के मन्दिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया वही चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही 9 दिन तक व्रत रखकर माता रानी के दर्शन किये वही इस पवित्र नवरात्रि के पर्व पर लोगों ने घर में रहकर ही माता रानी की पूजा अर्चना की।घरों में माता रानी को विधि विधान से स्थापित कर पूजा कर मनोती मांगी।
मंदिर के बाहर भक्तो का सैलाव दिखाई पड़ता था वही पुलिस के जवानों मन्दिर के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे थे भक्त जनों में महिलाये बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग दिखाई दे रहे हैं जो पूजा अर्चना कर माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं।घरों में महिलाओं वच्चो पुरुषों ने पूजा अर्चना कर व्रत भी रखा।और माता रानी से दुआ मांगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश