अलीगंज स्पोर्टिंग और सकीट की टीम में हुआ फाइनल
एस एस आर ग्रुप के चेयरमैन पंडित विशुनू शर्म ने विजेता टीम को दिये 75 हजार उप विजेता टीम के 35 हजार कि पुरस्कार
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ क्रिकेट का आनंद लिया और रुक पलट कर मैच को जीत लिया।
अलीगंज कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में स्वर्गीय नितिन भारद्वाज मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। फाइनल मैच अलीगंज स्पोर्टिंग और सकीट की टीम के बीच हुआ जिसका टॉस पंडित विष्णु शर्मा ने किया और अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
ओपनर अन्ना कानपुर और अर्जुन कानपुर ने 11 रन की पार्टनर शिप हुई जिसका पहला विकेट अन्ना के रूप में गिरा। तुषार सीतापुर में 47 रन की परी खली स्कोर 8 ओवर मे 98 रन पंहुचा दिया।
अर्जुन और तुषार के आउट होने के बाढ़ विकेट की लाइन लग गई। 114 पे ऑल आउट हो गयी। राहुल सोलकी ने 5 विकेट के लिए और गौरव के लिए 65 रन की पारी खेली और साथ दिया ग्रीश और ऋषभ राजपूत ने 9 ओवर में मैच जीत गई पुरस्कार 71000 विजेता को दिया 35000 धावक को पुरस्कृत किया गया।