अपूर्वा यादव,सीमा कनौजिया,डायट प्रशिक्षु।
रामगांव-बहराइच
आज प्राथमिक विद्यालय सिसैयाचक,कारकादो विकास खण्ड चित्तौरा में डायट प्रशिक्षु अपूर्वा यादव व सीमा कनौजिया के द्वारा पूर्व में निपुण विद्यालय घोषित विद्यालय की निपुणता की सघन जांच की गई।जिसमें अधिकतर बच्चे निपुण पाए गए।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीषा शुक्ला,सावित्री सिंह आदि उपस्थित रहीं।