केमिकल प्रयोग के खिलाफ रैली के जरिए 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए दिखाई नवीन पंडित ने ताकत

सुनील बाजपेई
कानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र टिकट के लिए अपनी ताकत दिखाई।

पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की अगुवाई में यह रैली गोविन्द नगर के रामलीला मैदान से शुरू की गई ,जिसमें सबसे आगे लाउडस्पीकर से केमिकल प्रयोग के खिलाफ संदेश देते हुए वाहन चल रहा था। इसके पीछे हाथो में जन जागरुकता के पोस्टर थामे व नारे लगाते सैकडों दुपहिया वाहन चल रहे थे । इनके पीछे 40-50 कारो का काफिला था। रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

यह रैली गोविन्द नगर रामलीला मैदान से चावला मार्केट चौराहा, जूही डिपो, बारादेवी, किदवई नगर चौराहा, गौशाला, दीप टाकीज तिराहा, सचान चौराहा होते हुए बरां के दरोगा आटा चक्की चौराहा पर समाप्त हुई।
यह भी अवगत कराते चलें कि विभिन्न क्षेत्र बदलकर पार्षद का चुनाव लगातार पांचवीं बार जीतने वाले ,1991 में राम जन्मभूमि आन्दोलन में फतेहगढ़ जेल में 11 महीने और 1993 में पुनः कानपुर कारागार में 09 महीने बन्द रह चुके पार्षद दल के नेता नवीन पंडित
पार्टी और जनता के हित में किए गए अनगिनत कार्यों और आंदोलनों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

यही नहीं स्व० भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी , लाल कृष्ण आडवाणी, कलराज मिश्र, राजनाथ सिंह, स्व.राजेन्द्र गुप्त, विनय कटियार, उमाभारती, डा .दिनेश शर्मा जैसे नेताओं ने राम जन्मभूमि आंदोलन में रासुका में बंद रहने के दौरान नवीन पंडित से जेल में मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई भी की थी। इसी के साथ नवीन पंडित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कानपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के संदर्भ में चलाये गये नमो एप में भी सभी को पछाड़ते हुए सर्वाधिक 10 लाख अंक हासिल करके भी कानपुर में अपनी लोकप्रियता साबित कर चुके हैं।

इस रैली में प्रमुख रूप प्रकाश वीर आर्य, पार्षद अनिल यादव, बल्देवराज मल्होत्रा, राजिन्दर सिंह जिंदी, संतोष सिंह चंदेल, जसपाल भगत, वैभव पाहवा, राजेश सेठी, विवेक मिश्रा, सुनील महाजन, अवध बिहारी अवस्थी, अनुभव मिश्रा, हरबंस लाल चुग, शम्मी भल्ला, समीर मंडल, मोहित शर्मा, राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *