भगवान देवी देवताओं का श्रृंगार आकर्षित केंद्र बना
नवयुग समाचार
रामपुर ।नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आज श्री अखंड रामायण का समापन पंडित पंडित नवनीत शर्मा एवं उमेश चंद्र शर्मा ने पूजन एवं राज तिलककराकर समापन कियाएवं बाद में पहले ब्राह्मण भोज कलाकार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ोलोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
जिसमें महंतसुनील कुमार पीयूष कुमार नारायण आर्य महेंद्र सैनी सुनील कौशिक सुभाष सक्सेना पंडित अरुण शर्मा प्रशांत शर्मा मनोज सक्सेना दिलीप भाटिया राज सक्सेना, पुष्पेंद्र अग्रवालसौरभ गुप्ता सागर अग्रवाल अशोक कुमार सुधीर कुमार अंकित लवी सिपाही लाल राठौर अनुज खुराना, राकेश गुप्ता,प्रभा सक्सेना क्रांति देवी इंदु सक्सेना छाया सक्सेना कविता भाटिया मुन्नी देवीसुनीता कंबोज आदि लोग सम्मिलित रहे श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कमेटी ने सभी के सहयोग परआभार व्यक्त किया।
भंडारे में आखिर जो होता है वही हुआ मंदिर के कर्ताधर्ता कार्यकर्ताओं ने अपना ही बच्चों द्वारा पूर्णिया अपने घरों पर भिजवा दी गई जो लोग भंडारे में खाना खाने आए हुए थे जब पूर्णिया मांग रहे थे तो चावल आलू छोले की सब्जी देते रहे ऑडियो का कुछ पता ही नहीं चल रहा था यह ढाई और 3:00 बजे की के लगभग प्रसाद खाने के लिए आ रहे थे
भक्तों को पूर्णिया नसीब नहीं हुई जब पत्रकार ने पूछा सक्सेना साहब से की सक्सेना साहब जी आप पूरी कहां से ले उन्होंने खूबसूरत रूप से जवाब दिया मेरा बेटा थालिया में पूरी घर ले गए थे बच्चों ने ला कर दी हैं। वह भक्त कार्यकर्ता मंदिर के मुखिया के रूप में खूब पहचाने जाते हैं मंदिर में कोई भी कार्यक्रम या मंदिर का निर्माण कार्य हुआ था तो पूरी मंदिर की डोर उन्हीं के हाथों में थी यह भंडारे का सत्य कहानी है।