आज दिलकुश जी का जन्मदिन है। इस अवसर पर दिलकुश ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ ऑनलाइन मनाया ।
बर्तमान समय में दिलकुश अमेरिका में कार्य कर रहे है। जो कि हरियाणा राज्य , करनाल जिला व कारसा गांव के निवासी है।
उनकी दिली इच्छा थी कि वह अपना जन्मदिन जरुरतमंड बच्चो साथ मनाएँ ।
तो इसी अवसर पर उन्होंने अपना जन्मदिन कहरानपुरवा स्कूल के बच्चों और वह के सभी स्टाफ के साथ मनाया।
दिलकुश वर्तमान में अमेरिका में रहकर कार्य कर रहे हैं।
उनका मन्ना है की जन्मदिन पर लोग जहा दारु व खाने पिने व दोस्तों के साथ एन्जॉय करते वहा पर दिलकुश जी ये सब ना करके अपने हर जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को कपड़े , पढ़ने वाली समग्री राबड़ कटर पेंसिल ओर कॉपी देते हे तथा वो अपने जन्मदिन को भारत मे इस संस्था के द्वारा किसी न किसी सरकारी विद्यालय मे. जरूरतमंद बच्चों को कुछ उपहार भेटकर मनाते है ।
संस्था की तरफ से विद्यालय की छात्रों द्वारा केक काटकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
दिलकुश द्वारा जरुरतमंद बच्चो को क्पड़े स्टेशनरी का सामान हमारे ए आर पी सगीर अहमद अंसारी फाउण्डेशन के अधिकारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ,रोहित कुमार तथा वहाँ की प्रधानाचार्य उमे अतिया सहायक अध्यापिका गरिमा सिंह एकसाथ में समाज सेवक राकेश कुमार व अभित कुमार तथा वहाँ का स्कूल स्टाक द्वारा वितरित किया गया ।
और बच्चों ने व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अमेरिका में रह रहे दिलकुश के जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।