रामपुरा, जालौन । जगम्मनपुर, हमीरपुरा प्रधान सुनील कुमार निषाद माता पूर्णागिरि हीरा चंपावत तहसील टनकपुर उत्तराखंड से आए महंत करन गिरी जी महाराज एवं अखाड़े से पहुंचे साधु संतों का सादरस्वागत सम्मान कर नव वर्ष में संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी साधु संतों को यथोचित सम्मान करते हुए सभी को कंबल प्रदान किए।
उक्त अवसर पर सुनील कुमार प्रधान (जिलाअध्यक्ष) निषाद पार्टी, सुमित निषाद (नेत्र परीक्षक) अक्कू पहलवान, बल्दू प्रसाद, राहुल निषाद, रज्जू निषाद, कल्लू निषाद आदि लोग मौजूद रहे।