बहराइच
पुलिस अधीक्षक द्वारा एनबीडव्लू के गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 31.07.2024 को समय 23.10 बजे थाना क्षेत्र से 3 नफर वारन्टी अभियुक्तगण 1.गोविन्द पुत्र जय निवासी कतरनिया दा0 राजापुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 2. मुहीद पुत्र अब्दुल बारी निवासी खमरिया दा0 चौधरीगांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 3.सिरोहन पुत्र सिरोही पुत्र सुकई निवासी परवानी गौढी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच सम्बन्धित वाद संख्या 1511 धारा 151/107/116 सीआरपीसी मु0नं0 57/2018 धारा 323/504/427 भादवि 3(1) द एससी/ एसटी एक्ट, मु0नं0 4038/2018 धारा 4/25 A ACT एक्ट को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।