अलीगज. अलीगज तहसील समाधान दिवस में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में हुऐ तहसील दिवस में परिषदीय बिद्यालय में पढ़ने बाले नन्हें मुन्हे बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी व अलीगंज सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शिवकुमार सहित अन्य डॉक्टर टीम द्वारा 76 बच्चों को चश्मा वितरण किये गए. इस मोके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल रवि यादव अजय प्रताप मेघसिंह संदीप सिंह मौजूद रहे. चश्मा वितरण पाने बाले विद्यालयों के बच्चे गौतम बुद्ध इंटर कालेज अलीगज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विथरा कमपोजिट कलिंजर उभइ असदनगर के बच्चे शामिल रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश