बहन की अश्लील चैट वायरल करने की धमकी से परेशान भाई ने की आत्महत्या।

अलीगंज

बहन से जबरन शादी कराने का दबाव बनाने तथा अश्लील चैट वायरल करने की लगातार धमकी देने से परेशान होकर दिव्यांग भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मंदिर के पास युवक का शव पड़ा मिला। दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना नयागांव के गांव खरसुलिया निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पांच साल पहले बहन शैल कुमारी की बेटी शिखा कुमारी की शादी पिंकू राजावत पुत्र देवेन्द्र सिंह राजावत निवासी छोटी भारौली थाना भारौली जिला भिंड मध्यप्रदेश के साथ की थी

।आरोप है कि शिखा का देवर आशीष उर्फ कल्लू पुत्र देवेन्द्र पीड़ित की कुंवारी बेटी अनुराधा से मौका पाकर बेटा योगेन्द्र सिंह उर्फ आकाश के मोबाइल पर कॉल कर अश्लील वीडियो कॉल, अश्लील चैट की।

आरोप है कि वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए बेटा योगेन्द्र उर्फ आकाश (27) पर बहन की शादी उससे कराने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर वीडियो, चैट वायरल करने की धमकी देता था।आरोपी की लगातार धमकी के कारण गुरूवार शाम को बेटा योगेन्द्र उर्फ आकाश वन में स्थित मंदिर पहुंचा और वही पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है

।ग्रामीणों की जानकारी पर घरवालें पहुंचे और फर्रूखाबाद लेकर पहुंचे। युवक की मौत होने के बाद वह घर ले आएं।मामले में मृतक के पिता ने आरोपी आशीष उर्फ कल्लू, देवेन्द्र निवासी भारौली भिंड एमपी के विरूद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

क्रॉसर
मंदिर पर जाकर जहर खाकर की है आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ाबड़ी बहन के देवर पर परेशान करने का है आरोप
थाना नयागांव के गांव खरसुलिया का है मामलाअंगोछा में मिला सुसाइड नोट, दोनों आरोपियों के नाम

एटा। घरवालों को मौके से मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें दोनों के नाम लिखे हुए है और परेशान करने की भी बात कही गई है। नयागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश
9411998057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *