जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद जबेरा ;- के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाना स्कूल से प्राथमिक स्कूल मैली ग्राम पंचायत घाना स्कूल जर्जर कई बार आवेदन करने के बावजूद भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ शिक्षक रणधीर सिंह बच्चों को पढ़ाते हुए मिले बच्चों के शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया मध्यान भोजन अच्छा एवं भरपेट दिया जाता है बच्चों ने बताया स्कूल के कक्ष में चार्ज होने के कारण गैलरी में बैठकर अध्यापन कार्य हो रहा था |
बच्चों को गंमी॔ से परेशानी ना हो इसलिए शिक्षक रणधीर सिंह ने अपनी तरफ से पंखा भी लगवा दिया मैपिंग ना होने के कारण दर्ज संख्या से अधिक बच्चों की उपस्थिति थी एवं जो कर्मचारी और शिक्षकों की लापरवाही बढ़ती जा रही है एवं दुर्घटनाओं की शिकार हो रहे हैं जो शासन प्रशासन की लापरवाही के द्वारा कर्मचारियों भ्रष्टाचार की कुर्सी पर कर रहे हैं
शासन प्रशासन को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुरक्षित भोजन व्यवस्था और जो स्कूल में क्षतिग्रस्त हो गया है उसको ठीक कर कर बच्चों को सुरक्षा दी जाए एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए|
एवं सुरक्षा और करवाई नहीं दी गई| तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जनपद प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी का कहना है की धरना प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में करेंगे जो शासन प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी |