तहसील तेंदूखेड़ा / जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
तहसील तेंदूखेड़ा:- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में भव्य रैली निकालकर तेंदूखेड़ा में किया रोड शो तहसील तेंदूखेड़ा के ग्राम अंवाही में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ समापन के पहले भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय महासचिव आशीष शुक्ला उर्फ राजू भैया जी की उपस्थिति में तेंदूखेड़ा में भव्य रोड शो किया गया
जिसमें अपार जन समुदाय शामिल रहा हजारों बहनों के साथ ग्राम अंमवाही में पहुंचकर जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के समापन की बेला पर चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी ने कहा की भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन में सुख शांति समृद्धि लाने का कार्य किया है लाखों लोग नशे मांसाहार से मुक्त होकर जीवन जीने लगे हैं हमारी तीसरी धारा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा समाज में हो रहे अनीति अन्य धर्म को रोकने का निरंतर कार्य कर रही है
आज राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा 75 सालों तक राज करने के बाद भी नारी सुरक्षित नहीं है भय भूख भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऐसी स्थिति में आपके बीच सिर्फ एक ही विकल्प है भारतीय शक्ति चेतना पार्टीअगली कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आशीष शुक्ला उर्फ राजू भैया जी ने कहा कि संस्कार ही अपराध रोक सकते हैं सरकार नहीं और हमारा संगठन लोगों को पहले संस्कारवान बनाता है एक संस्कार वान व्यक्ति ही समाज कल्याण का कार्य कर सकता है
और अगर आप भी सुख शांति समृद्धि का जीवन जीना चाहते हैं तो जिला शहडोल तहसील ब्योहारी के पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम में होने जा रहे 22,23,24 अक्टूबर को शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में आप सभी सादर आमंत्रित हैं
वहां पर पहुंचने मात्र ही आपके जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा वहां रहने खाने पीने की नि:शुल्क व्यवस्था रहती है
जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के मुख्य आयोजक ग्राम अमवाही के दीपचंद केवट जी रहे और अंत में उपस्थित हजारों मां के भक्तों का आभार प्रकट करने के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया जय माता की जय गुरुवर की