भारतीय शक्ति चेतन पार्टी के प्रत्याशी चालीराजा लोधी एवं भारतीय जनता पार्टी दबंग द्वारा धमकी दी जा रही है| एंव इसी को लेकर शासन और प्रशासन को सूचना दी गई है

महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

विधानसभा खुरई /जिला सागर मध्य प्रदेश

विधानसभा खुरई :-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी चालीराजा लोधी/ पिता श्री राजकुमार लोधी भारतीय शक्ति कितना पार्टी खुरई विधानसभा से प्रत्याशी हूं| एवं भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देने वावत् | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी जिला सागर मध्य प्रदेश निवेदन है|मै चालीराजा लोधी पिता राजकुमार लोधी भारतीय शक्ति चेतना पाटी॔ खुरई विधानसभा कंमांक036 से मारनें की धमकी दी जा रही है| तथा विधानसभा खुरई सें नामाकंन फाम॔ वापिस लेने को लेकर दवाव बनाया जा रहा है|.एवं मेरे घर आकार मानसिक रुप प्रताडित किया किया जा रहा है और उनके द्वारा कहां जा रहा है कि यदि रस्ते में मिले तो सिर पर पत्थर पटक देंगे| इस बजे से मेरे माता-पिता चिंतित और परेशान है| जिसके करण वह भोजन नहीं कर रहे हैं|

मुझे अनेको प्रकार से इन व्यक्तियों के द्वारा धमकी दी जा रही है जिसकी नाम इस प्रकार है रानू चौरसिया निवासी वांदरी , बंटी राजपूत निवास पिठौरिया,पप्पु मुक्ददम लोधी निवासी वांदरी , जो कि भूपेंद्र सिंह के भाई लखन सिंह के द्वारा नामांकन फॉर्म निकाने का दबाव दिया जा रहा है| मैं और मेरे परिवार में दहसत का माहौल है |मेरे और मेरे परिवार के साथ यदि कोई घटना घटित होती है| तो इसकी जिम्मेदारी यह भी सभी लोग की होगे| एवं जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी | अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जावे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *