अलीगंज के थाना न्यागांव के ग्राम में घर के वाहर खेल रही एक वच्ची ट्रेक्टर की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गयी थी आनन फानन में घायल अवस्था में वच्ची को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अलीगंज लाया गया प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल बच्ची को हाय सेंटर रेफर कर दिया था घायल वच्ची का इलाज सरोजनी नाइड़ो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहाँ शनिवार को उसकी मौत हो गयी.
मौत के वाद परिजनों में कोहराम मच गया मामला शुक्रवार का थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला गड़ा नीतू पुत्री रविंद्र सिंह अपने घर के गेट के बाहर खेल रही थी तभी तेज गति से आलू से लगा हुआ ट्रेक्टर आ रहा था वच्ची अपने को न बचा सकी और वह ट्रेक्टर की चपेट में आ गयी जो गंभीर रूप से घायल हो गयी परिजन उसको अलीगंज सीएचसी पर लाये प्रथम उप चार के बाद डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश