पति से कहा सुनी होने पर विवाहिता ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या.

मायके पक्ष ने हत्या का लगा आरोप. शव को पीएम के लिए एटा भेजा.

अलीगंज. अलीगंज सर्किल के कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के एक गांव में पति से कहा सुनी हो जाने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन मृतका को अलीगंज सीएचसी पर ले गए वही पर लड़की पक्ष के घर वाले मौके पर आ गए.

परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया हैं. सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम कैला में अनमोल पत्नी डिम्पल उर्फ़ सुरेंद्र निवासी कैला थाना राजा का रामपुर की शादी हिन्दू रीती रिवाज़ के साथ 13 फरवरी 2018 को सत्यपाल निवासी नारायन पुर थाना कम्पिल जनपद फरु खाबाद ने की थी.

अनमोल व पति डिम्पल में कुछ कहासुनी हो गयी थी सोमवार को अनमोल घर में अकेली थी पति की तकरार को लेकर कमरे में जाकर स्वयं फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली. वही अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे मृतका का चचेरा भाई ने बताया कि मेरी बहन को मार दिया हैं.

वही मौके पर राजा का रामपुर कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार तोमर हमराह फ़ोर्स के साथ सीएचसी अलीगंज आये और मामले की जाँच पड़ताल की. मृतका के पति डिम्पल का कहना हैं मेरी पत्नी ने स्वयं फांसी लगा ली हम लोग घर पर नहीं थे. वही मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु एटा भेज दिया. खबर लिखें जाने तक कोई तहरीर नहीं आयी थी.

घटना की जानकारी मेरे संज्ञान में हैं. तहरीर के आधार जो कार्यवाही होगी की जाएगी. शव को पीएम के लिए एटा भेज दिया हैं.

नीतीश गर्ग क्षेत्राधिकारी अलीगंज.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *