टीम- स्वॉट / सर्विलांस / समस्त सीईआईआर पोर्टल कर्मी
बहराइच ।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामींण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी अपराध/पयागपुर राज सिंह यादव व पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस/ स्वाट प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता….. जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीडितों के गुमशुदा हुये विभिन्न कम्पनियों के कुल 117 मोबाइल फोन कीमत लगभग 18,15,768/-रु0 को बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गुमशुदा होने वाले मोबाइलों की शतप्रतिशत बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल/स्वाट टीम बहराइच को निर्देशित किया गया था, जिनके अनुपालन में टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा कुल 117 मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
आज दिनाँक 06.10.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल धारकों से मिलकर उनके मोबाइल को उन्हें सुपुर्द किया गया एवं सर्विलांस सेल/ एसओजी प्रभारी मनोज सिंह द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से रुचि लेकर गुमशुदा मोबाइल बरामद करने पर महोदय द्वारा पूरी टीम की सराहना एवं प्रशंसा की गयी ।
मोबाइल धारकों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर बहराइच पुलिस को धन्यवाद देते हुये प्रशंसा की गयी और भविष्य में गुम/खोये हुये मोबाईलो के सम्बन्ध में जनता से अपील की गयी कि अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सीईआईआर पोर्टल में मोबाईल की रशीद,
पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड कराये, अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और भविष्य में कभी भी आपका फोन किसी के द्वारा अगर प्रयोग किया जायेगा तो मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे थाने के माध्यम से रिकवर किया जायेगा।
मोबाईल बरामदगी का विवरण:-
117 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के कीमत लगभग रु0- 18,15,768/-
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
स्वाट / सर्विलांस सेल
1. प्रभारी स्वाट / सर्विलांस सेल मनोज सिंह यादव
2. उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता स्वाट टीम
3. मु0आरक्षी अजीत चंद्र स्वत टीम
4. मु0आरक्षी प्रदीप कुमार कुशवाहा सर्विलांस सेल
5. आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल
6. आरक्षी राहुल बाजपेई स्वाट टीम
7. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल
8. आरक्षी अंकुर यादव स्वाट टीम
9. आरक्षी अमित यादव स्वाट टीम
10. आरक्षी आनन्द उपाध्याय सर्विलांस सेल
11. आरक्षी रचित यादवेंद्र साइबर सेल
12. आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह स्वाट टीम
13. आरक्षी संतोष कुमार स्वाट टीम
14. आरक्षी बजरंगी राय स्वाट टीम
व समस्त थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर कार्यरत कर्मी