देवरिया। आदर्श नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा के अध्यक्ष कुवैत प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय कुमार गुप्ता ने आज नगर पंचायत के हर वाडो में समाजवादी झंडे के साथ निकाली रैली। इस रैली में नगर के हजारों लोगों के साथ अपनी ताकत दिखाई देते हैं। रैली में सपा के भाटपार विधायक आशुतोष उपाध्याय अपने समाजवादी कार्यकर्ता और अपने लोगों के साथ हर वार्ड में जन सैलाब लेकर पहुंचे और जनता की अपील कि साइकिल पर मोहर लगायें और इस नगर पंचायत भाटपार रानी की अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय कुमार गुप्ता को बनाएं और इस नगर का विकास कार्य आप लोग करें।