देवरिया, भटनी। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी नगरपंचायत क्षेत्र में दिन बृहस्पतिवार को भाजपा शीर्षक नेतृत्व के निर्देश में चलाए जा रहें महा संपर्क एवं संमान पत्रक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम भटनी नगरपंचायत के भुतपूर्व चेयरमैन डाक्टर बलराम जैसवाल के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम का सुरूआत सबसे पहलें चांदपार चौराहे पर स्थित अमर खरवार को पत्रक देकर सुरू किया गया। उसके बाद डाक्टर बलराम जैसवाल अपने कार्यकर्ताओं को लेकर साहोपार भिसादेई विश्वनाथ भगत जिनका उर्म सौ साल पार है,उनके घर पहुँच कर उनको संमान पत्रक देकर 9090902024 पर मिस्ड काल कर विश्वनाथ भगत ने बिजेपी सरकार को अपना स्नेह और समर्थन दिया।
वही जब बिजेपी के जिला प्रतीनिध भरत सिंह ने विश्वनाथ भगत से पुछा की सरकार की योजनाओं के बारे में क्या राय हैं, तो उनहोंने कहाँ की अपने सौ साल के उर्म में पहली बार ऐसी सरकार देखी है। जो किसानों के हित के लिए काम कर रहीं जो सिधे किसानों के खाते में पैसा आना जिससे किसानों भाईयों को खेती करने में मदत मिल रहीं है।
उनहोंने कहाँ की में बिजेपी सरकार को समर्थन और आशिर्वाद देता हूँ कि फिर से चौबीस में बीजेपी सरकार बने,उसके बाद डाक्टर बलराम जैसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे नकहनी ढाले के पास स्थित विश्वामित्र मिश्रा के घर उनको संमानित करने के बाद देवघाट पहुचकर विनोद मिश्रा को संमान पत्रक देकर नोनापार गाँव पहुच कर बजरंगबली तिवारी एवं राम प्रवेश तिवारी को संमान पत्रक देकर मिस्ड काल कराने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ भरहेचौराहा पहुच कर
विजय कुमार शर्मा को संमान पत्रक देकर मिस्ड काल कराने के बाद कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित बिजेपी कार्यकर्ता गण बिजेपी के जिला प्रतिनिधि भरत सिंह, विष्णु मिश्रा, हरिहर पास्वान, अजय तिवारी, सत्यप्रकाश, गोरख यादव, शिव बनकटा के भुतपूर्व ग्राम प्रधान अवधेश गुप्ता, अनुराग सिंह, सुबोध तिवारी, संतोष तिवारी, विवेका कुस्वाहा, टारजन यादव ईत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।