जनपद उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह जी द्वारा सीसी रोड कार्य निर्माण का निरीक्षण किया गया जो काव्य पर हो गया है एवं वर्तमान में जगह पर नहीं हुआ है सरपंच एवं सचिव द्वारा लाखों रुपये का घोटाला किया गया|
जिला दमोह मध्यप्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद:- जबेरा की ग्राम पंचायत हरदुआ मानगढ़ में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार कागजों पर बनें सीसी रोड| जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदुआ मानगढ़ के पूर्व सरपंच दुर्जन सिंह एवं सचिव गिरन सिंह द्वारा 2017-18 में तीन सीसी रोड फर्जी बनाए गए कागजों पर निर्माण करके राशि भी निकाली
(1) करन के घर से दरवाजे तक की राशि 100750/
(2) पप्पू के घर से चेतू के घर तक की राशि 200000/
(3) पप्पू के घर से मेन रोड तक की राशि 200000/
(4) नन्हे भाई साहू के घर से अजुददी के घर तक की राशि 79920/
(5) नन्हे भाई साहू के घर से अजुददी के घर तक की राशि 150000/
(6) पप्पू के घर से चेतू के घर तक की राशि 100000/
टोटल राशि 830670/ रुपए निकाली गई |जनपद उपाध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी एवं ग्राम वासि राहुल रैकवार, पुन्ना अहीरवाल, मंगल सिंह, कमल अहीरवाल, लक्ष्मण सिंह, राजा सींग आदिवासी, प्रेम सिंह, बिहारी, चरन सिंह, का कहना है कि सीसी रोडों की जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए| एवं जनपद उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह जी से ग्रामवासीयो ने बोला की हमारे यहां की जाकर देखो|
एवं जनपद उपाध्यक्ष डॉ. सुजान सिंह जी साथ कार्यकर्ता सहित मौके पर पहुंचे कर निरीक्षण किया एवं जगह पर सीसी रोड निर्माण कार्य दिखाई नहीं दिया|
एवं जनपद उपाध्यक्ष जी का कहना है शासन प्रशासन से की सीसी रोड निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए कार्यवाही नहीं की गई एवं कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रोडो पर उतरेगी एवं यूं ही धरना प्रदर्शन विशाल आंदोलन जारी रहेगा व करेगी|
जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी| एवं जनपद उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह एक कहना है| कि हम कोर्ट में जाकर करवाई करवाएंगे एवं जब तक दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई| जब तक हम रुकेंगे नहीं|