जनपद जबेरा के अंतर्गत शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती आदि जगदंबा जी की आसीन कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई|

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा :- श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन माता भगवती आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से हर माह की भांति एक माह के प्रथम रविवार में जबेरा ब्लॉक के कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ आरती का संचालन सुखदेव सिंह जी बंशीपुर ने किया आरती के पहले दो-दो मिनट के मां एवं गुरुवर जी के जय कारे कुमारी मोहनी ठाकुर हरदुआ व माता जी के जयकारे कुमारी लक्ष्मी ठाकुर चौपरा ने लगाए|

आरती में बैठने वालों को सौभाग्य प्राप्त हुआ अशोक सिंह जी सरजू सिंह जी बगलवारा, श्रीमती प्रीति बाई जन्मेजय कोठा, पवन चौरसिया रिछई नंदू सिंह जी हरदुआ मानगढ़ श्रीमती पूना बाई हरदुआ देवेंद्र सिंह जी बमाना सूरतार सिंह जी हरदुआ श्रीमती लक्ष्मी हरदुआ मानगढ़ श्रीमती रीना पाल जी बनवार को आरती उतारने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आरती समापन के बाद चिंतानों का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राय जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष मलखान सिंह जी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज कल्याण का कार्य किया जा रहा है

उससे लोगों के जीवन में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है संगठन से जुड़कर लोग नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त हो रहे हैं |अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय सचिव बहन ललिता पाल जी ने कहा कि अगर किसी को श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की कृपा का एहसास करना हो तो वह व्यक्ति संगठन से जुड़कर नशा मुक्ति मंसाहार मुक्त चरित्रवान हो मां की साधना करने लग जाए फिर उसके जीवन में घटने वाली बड़ी-बड़ी घटनाएं सामान्य होकर निकल जाएंगी यहां बैठे हुए हजारों गुरुभाइयों को बड़ी-बड़ी घटनाओं समस्याओं से गुरुदेव जी ने अपने आशीर्वाद से बचाया है

अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि मध्य प्रदेश का किसान महंगाई की मार झेल रहा है किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम न मिलने के कारण किसान कर्ज में डूबता चला जा रहा है इसकी चिंता किसी भी राजनीतिक पार्टियों को नहीं है जय जवान और जय किसान के झूठे नारे लगाने वाले यह समझे की अगर बॉर्डर पर जवान मरता है तो उनके परिवार के भरण पोषण के लिए लाखों रुपए दिए जाते हैं और दिए भी जाने चाहिए लेकिन जब किसान खेत में मरता है तो उसके परिवार को कुछ नहीं मिलता बदहाली का जीवन जीता हुआ किसान चारों तरफ की मार झेल रहा है उसका कोई सुनने वाला नहीं है लेकिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अगर सत्ता में आती है तो सबसे पहले किसानों की आमदनी दोगुनी करने का काम करेगीअगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के प्रत्याशी डॉ सुजान सिंह जी ने कहा कि श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से सामाज सहज ही परिवर्तन आ रहा है

अब लोग कहने लगे हैं कि हमें भी संगठन से जुड़कर आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है क्योंकि आप लोग एक सत्य की विचारधारा को लेकर समाज कल्याण का कार्य कर रहे हैं डॉ सुजान सिंह जी ने कहा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जबेरा विधानसभा के लोगों की जो मूलभूत आवश्यकताएं है उनके लिए दिन-रात लड़ रही है आज भी लोग सही बिजली के लिए तरस रहे हैं गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए व्यवस्थित स्कूल नहीं है कोई बीमार हो जाए तो अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिलते दवाईयां नहीं मिलती ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा मजदूरी करने के लिए बाध्य है

रोजगार का कोई साधन नहीं है भ्रष्टाचार चरम पर है बिना रिश्वत दिए कोई भी कार्य नहीं हो रहा डॉ सुजान सिंह जी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जबेरा विधानसभा से विजय होकर लौटती है तो आज तक जो कार्य कांग्रेस बीजेपी पार्टी वालों ने नहीं किया वह कर करके दिखाएंगे| अगली कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन जी ने कहा अगर आपके जीवन में कोई बड़ी से बड़ी समस्या है और आप किसी भी नशें से ग्रसित हैं

तो श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में जिला शहडोल तहसील ब्योहारा पोस्ट मंऊ में स्थित पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 22, 23, 24, अक्टूबर 2023 को होने जा रहे महाशक्ति शंखनाद शिविर मैं आप सभी को सादर आमंत्रित किया जाता है आपको वहां रहने खाने पीने की नि:शुल्क व्यवस्था दी जाएगी

अंतिम कड़ी के रूप में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद यादव जी ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया जय माता की जय गुरुवर की|
03/09/2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *