जनपद पंचायत जबेरा की Muderi पंचायत में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार अभी पिछले ही पर 10लाख की सीसी रोड कागज पर हो गई इसी प्रकार अन्य सीसी के रोड ग्राम देवतारा में भी सामने आए है| एवं जिला अध्यक्ष एवं जनपद प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी द्वारा निरीक्षण किया गया
जिला दमोह मध्य प्रदेश
ममहेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद पंचायत जबेरा -: की muderi पंचायत में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार अभी पिछले ही दिनों ककरेटा गांव की खबर निकाली थी यहां पर 10 लाख की सीसी रोड कागज पर हो गई इसी प्रकार अन्य सीसी के रोड ग्राम देवतारा में भी सामने आए हैं राजेंद्र के घर से हेमराज धुर्वे के घर तक कागज पर सीसी बन गई है धरातल पर कुछ भी नहीं है इसी प्रकार शांति धाम निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है राशि निकाल ली गई है
कुछ भी काम नहीं हुआ है इस तरह कई काम फर्जी हो रहे हैं अधिकारियों से निवेदन है कि इसकी जांच करवा कर कार्रवाई करें| विपिन रैकवार एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी दी गई मुख्यमंत्री जी से कहना है आपके राज में कर्मचारी सीसी रोड एवं अन्य योजना में आय दिन भ्रष्टाचार करने में लगे हुए | एवं कर्मचारियों पर जांच करवा कर पूर्णता कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए कार्रवाई नहीं की गई तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|