अलीगंज। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम में संगीन धाराओं में बांछित आरोपी के खिलाफ अली गंज सर्किल के फ़ोर्स ने धारा 183 के तहत कार्यवाही की।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुराहार निवासी बंटी उर्फ़ सन्दीप पुत्र कायम सिंह जो संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था।
अलीगंज कोतवाली प्रभारी अरुण पवार एसएस्आई रूपेश ठाकुर राजा का रामपुर कोतवाली प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा सहित नयागांव जसरथपुर का फ़ोर्स मौजूद रहे मौजूद फ़ोर्स ने विभिन्न धाराओं में वांछित लूट हत्या डकैती मोटरसाईकील चोरी सहित अन्य अपराधों में लिप्त आरोपी के घर पर दविशे दी लेकिन पुलिस की मेहनत रंग नही ला पायी। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 183 के तहत कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही को देखकर ग्रमीणों में भय व्याप्त हो गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश