संत कबीर नगर जिला में सांथा ब्लॉक के बौरब्यास ग्राम सभा में युवाओं द्वारा धूमधाम से खेली गई होगी होली जिसमें एक दूसरे से रंग गुलाल लगाए गए और गले मिले गये बताते चले की होली का त्यौहार होली साल में एक दिन आता है जो हिंदू का महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसमें एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर गले मिल जाता है और एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर घर में बने पकवान को खिलाया जाता है और एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिल जाता है लोग घर-घर जाते हैं और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं होली का पर्व पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें पुरानी दुश्मनी को लोग छोड़कर आपस में एक दूसरे के गले लगाकर भुला देते हैं होली होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है जो नए रिश्ते ढह जन्म देती है इस मौके पर सोनू अग्रहरी मोनू अग्रहरि विमल गांव विकास मौर्य प्रभात वर्मा सपन सपन विश्वास रघु गौड़ आदि लोग मौजूद थे प्रदीप वर्मा अमित कुमार पांडे नवीन कुमार पांडे विवेक गौड़ शिवम गौड़ प्रभाकर राव सहित तमाम लोग शामिल रहे