रामगांव(बहराइच)आज दिनांक 5 मार्च 2023 दिन रविवार को जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बड़नापुर में अपने आवास पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को बुलाकर कस्तूरबा विद्यालय बड़नापुर में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु गुझियां, मिठाइयाँ एवं अपने आवास पर उपलब्ध पोषण वाटिका से हरी साग सब्जियां,
गाय के दूध का बना हुवा पनीर सहित लाल टमाटर का सूप होली के त्योहार को मध्य नजर रखते हुए बालिकाओं के लिए ले जाकर वार्डन श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव को सौंपा।तथा हरी साग,सब्जियों से होने वाले लाभ के बारे में बालिकाओ के साथ उपस्थित जन समुदाय को भी लाभान्वित किया।
इस अवसर पर कस्तूरवा विद्यालय से लेखाकार अमित कुमार श्रीवास्तव,संध्या पाठक,प्रगति सिंह,शिवानी मिश्रा,राजू चौहान,दिलीप,रेखा,रूपरानी,पूनम आदि उपस्थित रहें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा,वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी जिला समन्यवक दुर्गेश चन्द्र राय,विजय कुमार उपाध्याय, भुवनेश्वर पाठक,चन्द्र शेखर नागवंशी,सुरेश यादव,शेखू सहित दर्जनों उपस्थित रहें।