बिलासपुर, छत्तीसगढ़। केन मेमोरियल क्रिस्चियन इंग्लिश मीडियम स्कूल कुदुदंड की नवमीं की छात्रा अनन्या चिंचोलकर ने 90.5 प्रतिशत अंक हासिल कर क्लास में टॉप किया है।
अनन्या दैनिक भास्कर बिलासपुर में चीफ़ सब एडिटर सुनील चिंचोलकर की सुपुत्री हैं।
अनन्या की इस उपलब्धि पर केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल एके जोसफ, नूतन रश्मि सैमूएल, मनोरमा प्रसाद, रेणु भान, सुचि सुनीता विल्सन, तरन्नुम ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।
अनन्या के टॉप करने पर नव क्रांति इंडिया न्यूज़ के प्रमुख संपादक ने
उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।