श्रावण मास के आरंभ होते ही शिवमय हुआ यशोदा नगर। मानव हित में जारी किए गए भक्तिमय धर्म संदेश।

जमशेदपुर। सत्य ही शिव है। शिव ही सत्य है।। सत्यम शिवम सुंदरम।।। बड़ा गोविंदपुर स्थित यशोदा नगर में श्रावण मास के आरंभ होते ही प्रथम दिन से हर हर महादेव के नाम का भक्ति भरा गूंज के साथ हुआ आगाज।श्री श्री बैधनाथ महादेव शिव मंदिर प्रांगण में सामूहिक पूजन सह आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात आए हुए अतिथियों भक्तजनों के बीच धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।मौके पर हिन्दू वीर, हिंदू वीरांगना, शिव भक्त एवं सनातन धर्म में अपनी श्रद्धा रखने वाले समस्त श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।वहां उपस्थित अतिथियों में JBVNL करंडीह सबडिवीजन क्षेत्र के एसडीओ ‘देवाशीष पात्रा’ ने भक्तिमय प्रांगण में हर हर महादेव का भक्ति प्रदर्शन किया तथा मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विद्युतीय तार को लेकर बताया कि RDSS स्कीम के तहत आशातीत जल्द ही अपने क्षेत्र में ओवरहेड एचटी लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा एवं एलटी लाइन को केबलिंग किया जाएगा।उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह ने माइक पकड़ते ही भक्तजनों के बीच दूरगामी बात कही;उन्होंने हिंदुओं से आग्रह है कि अपने बच्चों को धर्म-कर्म के बारे में अवश्य शिक्षित करें; जो कि सर्वोपरि है, हमें अग्नि से शिक्षा लेनी चाहिए, जिस तरह से अग्नि का धर्म है प्रकाश और किसी वस्तु को जलाना; ठीक उसी प्रकार हिंदुओं अपने बच्चों को अपने धर्म-कर्म के बारे में शिक्षित कर एक विशिष्ट हिंदू होने का कर्तव्य निभाएं।भाजपा गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने महादेव के इस पावन अवसर पर आसपास के पावन पवन को अपने मीठे वचन से और मीठा कर दिया।उन्होंने उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार का गुणगान करते हुए कहा की इतनी व्यस्तता के बावजूद भी उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार सभी अतिथि भक्तगण व आगंतुकों पर समान दृष्टि रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम रोल अदा करते हैं।वहीं आपको बताते चलें कि इस वर्ष श्रावण मास का प्रारंभ दिनांक 4 जुलाई से होकर 2 माह तक रहेगा। दो माह तक सावन पड़ने के कारण इस बार भोलेनाथ की भक्ति करने का ज्यादा अवसर प्राप्त हो पाएगा।इस श्रावण मास में 8 सावन सोमवार पड़ेंगे और बनेंगे अद्भुत संयोग। उपरोक्त शुभ अवसर पर मंत्री अनिल सिंह, किसान मोर्चा के मंत्री महेंद्र शाह, कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र दुबे, श्रीं श्रीं बैजनाथ महादेव मंदिर के मुख्य आचार्य सुरेश झा, मुख्य पुरोहित वीरेंद्र पाठक, कमेटी के अध्यक्ष आर एल पोल, अध्यक्ष अजय सिन्हा, महासचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष मदन शाह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह एवं बैजनाथ सिंह, ऑडिटर मुकेश सिंह एवं देवचंद, कार्यसमिति सदस्य मनोज, स्वयंसेवक संघ से उत्पल, रामाशंकर, हरि ओम, अजय, मणिलाल, निर्दोष, ओंकार नाथ ओझा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!