अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करें- आकाश मिश्र (ओम)

आकाश मिश्र रेहुआ मंसूर बहराइच’उत्तर प्रदेश

दुनिया में हर बयक्ति कुछ ना कुछ हासिल करना चाहता है हर किसी को कुछ ना कुछ जरूर चाहिए हर कोई कुछ ना कुछ प्राप्त करने के लिए ही काम करता है कोई भी व्यर्थ में काम नहीं करता और शायद व्यर्थ में कोई काम करना भी नहीं चाहेगा एक किसान यह सोचकर अपने खेतों में काम करता है

कि आने वाले समय में उसकी फसल अच्छी होगी और वह उसे बेचकर कुछ धन एकत्र कर सकेगा या फिर अपने मौजन के लिए उसे उपयोग में लाएगा एक विद्यार्थी इसीलिए मेहनत करता है कि यह परीक्षा में अच्छे अंक ला सके और अच्छे अंको से पास हो।

एक युवा इसीलिए मेहनत करता है कि आगे उसे अच्छी नौकरी मिल सके और वह एक सफल व्यक्ति बन सके लेकिन फिर भी कई लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि अब हमें क्या करना चाहिए हमें फिस चीज के लिए मेहनत करनी चाहिए आखिर हमारा लक्ष्य क्या है

हमें अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले है दोस्तों अगर आप व्यर्थ कि सभी चीजी को छोड़कर अपना ध्यान केवल अपनी सफलता की और केंद्रित करेंगे तो आपको सब कुछ मिलेगा जो आप चाहते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि हम वह कैसे हासिल कर सकते है जो हमे चाहिए।

सफल होने के लिए सबसे जरूरी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है, लक्ष्य की निश्चित्ता। हमें क्या चाहिए इसकी निश्चित और स्पष्ट जानकारी। क्योंकि उसके बिना बाकी सब कोशिशें व्यर्थ है लक्ष्य की स्पष्टता सबसे महत्वपूर्ण बात है. जो लोग सफल होते है, वो एक निश्चित उद्देश्य को सामने रखकर मेहनत करते हैं।

आपको बास्तव में क्या चाहिए यदि यह आपको पता ही ना हो, तो आपको वह मिलेगा कैसे? निश्चित मंजिल सामने ना हो तो आप कहां जाएंगे, और फिर भी आप जाएंगे तो पहुंचेगे कहा लक्ष्य कागज पर साफ-साफ लिख लेना लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में पहला कदम है। सबसे पहले आपको अपने लिए एक निश्चित लक्ष्य और इसे हासिल करने की निश्चय तारीख तय करनी है।

लक्ष्य तय करना लक्ष्य प्रापित की शुरुआत है लक्ष्य निर्धारित होने के उपरांत लक्ष्य प्राप्ति के पागलपन से मन को भर दीजिए, अपना लक्ष्य हमेशा अपनी नजर के सामने रखिए
उसे अपनी नजरों से दूर होने ही मत दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *