अलीगंज!भाजपा शासन काल में भाजपा प्रतिनिधि पर जान लेवा हमला हो तो इस तरह क़ानून व्यवस्था का किसी को खौफ नहीं रहेगा. वही आम जन की क्या रक्षा हो पायेगी. ऐसा ही मामला अलीगंज सर्किल के जैथरा कोतवाली के ग्राम कसे लिया में देखने को मिला ज़ब वर्तमान सांसद फरुखावाद संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि पर कुछ लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया.

बताते चले फरुखावाद सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे व सांसद प्रतिनिधि अंकुर राजपूत पुत्र देवेश राजपूत निवासी नगला विश्व थाना नयागांव ने कोतवाली जैथरा में एक तहरीर दिनांक 26 जून 2025 को दी तहरीर में बताया गया कि बीते रात समय लगभग 8.30 बजे जेथरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसेलिया में एक जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल होने गया था
ज़ब में स्वयं गाड़ी से वापिस लौट रहा था तो गांव के दंवग अवनीश पुत्र भूपेंद्र सिंह अखिलेश पुत्र भूपेंद्र सिंह धर्मेंद्र पुत्र भूपेंद्र सिंहव नीलेश और भूपेंद्र निवासी उक्त गांव ने एकत्रित होकर अपनी महिलाओ को आगे कर प्रार्थी की गाड़ी रोक ली और गाली गलौज करते हुए गाड़ी पर हमला करने लगे. जिसका मेरे पास वीडियो हैं. कोतवाली जैथरा में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर उक्त 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी.
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश